डीग, 03 फरवरी। जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने सोमवार को पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी 05 फरवरी, 2025 से डीग जिले में आयोजित किए जाने वाले फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में किसानों की यूनिक आईडी बना कर उन्हें लाभान्वित करें।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड, एनएफएसए, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, अपार पोर्टल पर आवेदन, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, पेंशन सत्यापन, पट्टा आवंटन, विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू समुदाय के लिए पट्टे आवंटन, जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र, आवश्यक परिसंपति रजिस्टरों का संधारण सहित अन्य योजनाओं के लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को अपने-अपने योजनाओं में दिए गए लक्ष्यों को शिविरों में ही अर्जित करने के निर्देश दिए गए ताकि एक छत के नीचे ही आम लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पशुपालन विभाग तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देशित किया कि वे शिविरों में स्टॉल लगाकर आमजन को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाए। श्री कौशल ने जिला स्तरीय अधिकारियों को संबंधित उपखंड अधिकारियों से समन्वय कर शिविरों में विभागों की स्टॉल लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बजट 2025 में डीग जिले के लिए घोषणाओं पर चर्चा करते हुए पशु चिकित्सालय हेलक और बेढ़म, देवनारायण विद्यालय, सवाई खेड़ा डिप्रेशन सहित अन्य घोषणाओं पर जानकारी ले कर अधिकारियों को सभी बिंदुओं की निरंतर मॉनिटरिंग करने की बात कही।