भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिला कलक्टर ने विभागीय योजनाओं की बिंदुवार बारीकी से समीक्षा की। जिला कलक्टर ने लंबित नामांतरण की स्थिति डिजिटल क्रॉप सर्वे व फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर की प्रगति की जानकारी ली व बेहतर प्रगति के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में हुए कुल 510 एमओयू की धरातल पर क्रियान्विति की समीक्षा कर जल्द से जल्द समस्त एमओयू की क्रियान्विति के निर्देश दिए। उन्होंने फाइलों के निस्तारण के एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम करने हेतु निर्देशित किया साथ ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, जल जीवन मिशन सहित चिकित्सा, शिक्षा व अन्य प्रमुख विभागों की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर बेहतर प्रगति के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम (सिटी) श्रीमती प्रतिभा देवतिया, नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।