जिला कलक्टर ने ली सभी विभागों की समीक्षा बैठक

Support us By Sharing

जलभराव की निकासी एवं विद्युत, पेयजल सप्लाई सुचारू करते हुए फसलांे में हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट भिजवायें: जिला कलक्टर

भरतपुर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि अधिक वर्षा से आवासीय क्षेत्रों में जलभराव की निकासी एवं विद्युत, पेयजल सप्लाई सुचारू करते हुए फसलांे में हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट करें।
जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा में विभागवार कार्यक्रमों एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में अधिक वर्षा से शहरी क्षेत्रों के आवासीय कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति का आंकलन कर पम्पसैट से निकासी के लिए नगर निगम एवं नगरपालिकाएं त्वरित कार्य करें। उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद बनाये रखकर भौगोलिक स्थिति के अनुसार भविष्य में पानी भराव की स्थिति नहीं रहे। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में पानी भराव स्थलों पर मच्छरजनित लार्वा की रोकथाम के लिए क्रूड ऑयल डलवाने एवं फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्बों एव ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जलभराव स्थानों को चिन्हित कर पानी निकासी करवाते हुए भविष्य में पानी भराव की स्थिति नहीं हो इसके लिए स्थाई प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन द्वारा नियंत्रण कक्ष अथवा विभिन्न माध्यमों से जलभराव की सूचना मिलने पर सम्बंधित विभाग त्वरित कार्यवाही करे।
जिला कलक्टर ने शहरी क्षेत्रों की विभिन्न कॉलोनियों एवं गम्भीर नदी के तटीय गांव में जलभराव के कारण विद्युत सप्लाई में व्यवधान को टीम लगाकर शीघ्र सुचारू करने तथा पेयजल सम्बंधी समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र में टीम तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग को पशुओं में वर्षाजनित रोगों की रोकथाम के लिए टीकाकरण करवाते हुए पशुपालकों को बचाव के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां-जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं उनका सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करें साथ ही गड्ढों को भरवाने के लिए गिट्टियां डलवाकर रोड को सुचारू रखें। उन्होंने चिकित्सा विभाग को सभी चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखते हुए जलभराव क्षेत्रों में टीम भेजकर मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मच्छरों के लार्वा की रोकथाम के लिए हैचरीज का निर्माण कर गम्बूसिया मछली डलवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को अधिक वर्षा से प्रभावित गांव एवं गम्भीर नदी के तटीय गंाव में टीम भेजकर फसलों में पानी भरने से खराबे की स्थिति का आंकलन करवाने तथा किसानों को फसल खराबे से बचाव के लिए आवश्यक उपायों से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को बजट घोषणाओं की प्रगति के लिए नियमित रूप से कार्य करते हुए भूमि आवंटन के साथ अन्य टैण्डर प्रक्रिया आदि को समयबद्ध रूप से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में पिंक टॉयलेट निर्माण के लिए बजट घोषणा के अनुरूप जनाना अस्पताल, कुम्हेर गेट एवं बिजली घर चौराहे के पास जमीन चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर यूआईटी सचिव ऋषभ मण्डल, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुडरक सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!