जिला कलक्टर ने ली अवैध खनन अभियान की समीक्षा बैठक

Support us By Sharing

जिला कलक्टर ने ली अवैध खनन अभियान की समीक्षा बैठक

गंगापुर सिटी, 29 जनवरी। खान एवं पेट्रोलियम विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशों की अनुपालना में खनिज के अवैध खनन, निगर्मन, भण्डारण के विरूद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक आयोजित की गई| समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने 15 जनवरी से लेकर अब तक अवैध खनन, निगर्मन, भण्डारण आदि के विरूद्ध प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही का ब्योरा लिया|
जिला कलक्टर ने प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रवर्तन एजेंसियां निरंतर सक्रिय रहते हुए संयुक्त सघन तलाशी अभियान, मुस्तैद नाकेबंदी, चौकस खुफिया तंत्र, औचक छापेमारी एवं धरपकड़ आदि के माध्यम से अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सक्रियता से भागीदारी निभाते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अवैध खनन के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर टीम बनाकर आकस्मिक कार्यवाही करते हुये स्थाई रूप से इन अवैध खनन की गतिविधिओं पर नकेल कसें। उन्होंने राजस्व, पुलिस, परिवहन, खनिज एवं वन विभाग को सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन सर्वे के माध्यम से नियमित रूप से अवैध खनन पर निगरानी बनाए रखें साथ ही दोषियों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही में युद्ध स्तर पर प्रगति लाने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को भी वन क्षेत्रों में मुस्तैद नाकेबंदी, चौकस गश्त आदि के माध्यम उनके कार्यक्षेत्र का किसी भी रूप में उक्त प्रतिबंधित गतिविधियों के लिए उपयोग नहीं होने देने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि सभी प्रवर्तन अधिकारी निर्भीक होकर अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुख्ता कार्यवाही करें जिससे दोबारा ऐसे क्षेत्रों में अवैध खनन नहीं हो सके।
बैठक के दौरान समस्त प्रवर्तन संस्थाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Support us By Sharing