पूंछरी में हेलीपैड के ब्लूप्रिंट को बनाकर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
डीग, 26 सितंबर। जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल गुरुवार को राजस्व विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के महकमे को लेकर सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग पहुंचे जहां उन्होंने आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया एवं मौका निरीक्षण किया। पूंछरी क्षेत्र के सर्वांगीण उत्थान के लिए उन्होंने आवश्यक सुविधाओं और विकास की भूमिका को अहम् बताते हुए बुनियादी व्यवस्था जैसे साफ सफाई, सड़क मार्ग में सुधार तथा प्राथमिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर स्वरूप प्रदान करने की आवश्यकता जताई है और इसके लिए लोक निर्माण विभाग को सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 में सम्पूर्ण सफलता अर्जित करने पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए शत-प्रतिशत लक्ष्यों को पूरा करते हुए यह अच्छी तरह सुनिश्चित किया जाए कि पूंछरी सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में परिक्रमार्थी स्वच्छ शौचालय से वंचित न रहे और मार्ग में पूर्ण साफ सफाई हो।
निरीक्षण के दौरान श्री कौशल ने पूंछरी स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग गेस्ट हाउस, लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस, प्रस्तावित हेलीपैड, श्रीनाथजी मंदिर सड़क मार्ग, अप्सरा एवं नवल कुंड का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग से अभी तक करवाए गए कार्यों की जानकारी ली एवं प्रस्तावित हेलीपैड के अंतिम डिजाइन को जल्द ही गुणवतापूर्वक बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। इस दौरान पीडब्ल्यूडी गेस्टहाउस के जीर्णोद्धार करने के निर्देश भी दिए गए ताकि ठहरने वाले व्यक्तियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों के आर्थिक विकास को क्षेत्रिय उत्थान का सशक्त माध्यम बताते हुए आवश्यक गतिविधियों पर फोकस करने के लिए भी कहा और विश्वास जताया कि इससे पर्यटक, शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक उन्नयन संभव हो सकेगा। इस अवसर पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी महेश शर्मा, एईएन पीडब्ल्यूडी सुनील कुमार, तहसीलदार डीग जुगिता देवी मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।