बजट घोषणाओं के भूमि चिन्हिकरण का किया अवलोकन, गर्मी से राहत के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 24 अप्रैल। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बुधवार को मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के तहत खंडार क्षेत्र के विकास को गति देने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडार को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने हेतु चिन्हित भूमि का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भविष्य की आवश्यकताओं जैसे सड़क विस्तार और आधारभूत संरचना विकास की संभावनाओं पर तहसीलदार खंडार पुष्कर सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जैमिनी के साथ मंथन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर कलक्टर ने सहायक अभियंता कार्यालय, विद्युत विभाग खंडार का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा शत-प्रतिशत पात्र उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, आवक-जावक रजिस्टर सहित कार्यालय व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच कर दायित्व निर्वहन में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी।
उन्होंने विभागीय कार्मिकों को ट्रांसफार्मरों की समय पर उपलब्धता, विद्युत कटौती में सुधार, तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही कलक्टर ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और पीएम कुसुम योजना की प्रगति की जानकारी ली और धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने, शिविरों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने तथा एक सप्ताह में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में प्रत्येक घर तक गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो ताकि आमजन बिना किसी असुविधा के दैनिक आवश्यकताओं को सहज रूप से पूर्ण कर सकें।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।