पिचुना में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल


ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं,दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

भरतपुर, 6 मई। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने जिले के उच्चैन उपखंड के पिचूना गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया,जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में लगभग 20 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए।
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर डॉ. यादव ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क पर जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए नाले से पानी की निकासी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
ग्रामीणों द्वारा आम रास्तों पर अतिक्रमण की शिकायत पर जिला कलक्टर ने तत्काल अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। विशेष रूप से नंगला तोता से बेटवाला रास्ते पर हुए अतिक्रमण को प्राथमिकता से हटाने के लिए कहा गया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने टूटी हुई पाइपलाइन को दुरुस्त कर जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश भी दिए ताकि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े।
मेहवर बस्ती स्थित स्कूल के पास की सड़क की मरम्मत कराने और वहां स्पीड ब्रेकर लगवाने के निर्देश भी जिला कलक्टर ने दिए ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पिथुना गांव के श्मशान घाट में खराब पड़े हैंडपंप को तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए गए, जिससे अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके।
पिथुना से विलान चेहपुरा के बीच अवरुद्ध रास्ते से अतिक्रमण हटाकर उसे बहाल करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा, पिथुना में पटवार भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश भी जिला कलक्टर ने दिए।
पेयजल से संबंधित सभी प्रकरणों को प्राथमिकता से हल करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित करने पर भी जोर दिया।
रात्रि चौपाल के दौरान उपखंड अधिकारी भारती गुप्‍ता, तहसीलदार दिनेश यादव, पिथुना सरपंच नवीन शर्मा, पटवारी रामकेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी समस्याओं को खुलकर जिला कलक्टर के समक्ष रखा। जिला कलक्टर ने सभी की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now