शाहपुरा, पेसवानी: भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले का वार्षिक पेंशनर्स अधिवेशन आज 16 दिसंबर को बोरखेड़ा स्थित नवग्रह आश्रम, रायला के समीप आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन पेंशनर्स डे की पूर्व संध्या पर हो रहा है। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, कोषाधिकारी, आरजीएचएस संबंधित अधिकारी, पेंशनर समाज के प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। वे पेंशनर्स की समस्याओं को सुनकर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक और आयोजन समिति की तैयारी
सम्मेलन के संयोजक वैद्य हंसराज चौधरी और जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन ने बताया कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन के सुचारू संचालन के लिए महामंत्री भूपेंद्र दत्ता के नेतृत्व में विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। ये समितियां आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं और अन्य गतिविधियों को संभालेंगी।
प्रतिनिधियों की भागीदारी और सुविधाएं
सम्मेलन में भीलवाड़ा और शाहपुरा जिलों की विभिन्न उपशाखाओं जैसे आसींद, कोटड़ी, रायला, बनेड़ा, मंडल, बिजौलिया, शाहपुरा और मांडलगढ़ से 500 से अधिक पेंशनर्स प्रतिनिधि भाग लेंगे। संगठन सचिव राधेश्याम पारीक ने बताया कि भीलवाड़ा से पेंशनर्स को सम्मेलन स्थल तक लाने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गई है। ये बसें सुबह 9:30 बजे कलेक्ट्री परिसर के बाहर से रवाना होंगी।
सम्मेलन के मुख्य आकर्षण और चर्चा के मुद्दे
इस वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि पेंशनर्स समाज जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष शंकर मनोहर और उपाध्यक्ष चंदेल होंगे। वे पेंशनर्स को प्रदेश में हाल ही में लागू हुए नवीन आदेशों और योजनाओं की जानकारी देंगे। सम्मेलन के दौरान पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ सरकारी आदेशों, वित्तीय मुद्दों और अन्य प्रशासनिक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
अपील और उद्देश्य
आयोजन समिति ने सभी पेंशनर्स से इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और इसे ऐतिहासिक बनाने की अपील की है। जिला अधिवेशन का उद्देश्य पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें राज्य व केंद्र की नीतियों से अवगत कराना है।
यह सम्मेलन न केवल पेंशनर्स के लिए एक मंच प्रदान करेगा बल्कि उनकी सामूहिक आवाज को मजबूती देने का अवसर भी बनेगा।