जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर 28 मार्च। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सिविल लाईन सवाई माधोपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा नगर निकाय एवं पंचायत राज के वार्डाे का जो परिसीमन पूर्नसीमांकन किया जा रहा है उसमें मनमर्जी से वार्डाै को काट छांट एवं मतदाताओं का बिखराव किया जा रहा है। इसको लेकर उन्होने सभी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि अपने-अपने वार्डों में अपनी मतदाता सूची का प्रशासन देखें और 1 से 30 अप्रैल तक जहां जहां भी सरकार वार्ड में धांधली कर रही है अपने मनमर्जी से मतदाताओं का तोड़फोड़ कर रही है उसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को दर्ज करावें।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वर्धमान, नगर अध्यक्ष मोहन मंगल, जिला महासचिव सोनिका शर्मा, पूर्व पार्षद सतीश श्रीवास्तव, लक्ष्मी शर्मा, दशरथ मीणा, उपाध्यक्ष राधेश्याम मीणा, रामजीलाल बैरवा, जिला सचिव रामजीलाल गुर्जर, बृजमोहन सिसोदिया, हरीश महेश्वरी, ओम सेन, अनिल वर्मा, मीडिया प्रभारी अजय शर्मा, सुरेंद्र नाटाणी, बाबूलाल बैरवा, लक्ष्मी चंद बेरवा, महेश चंदेल, संजय गौतम पार्षद, राजेश कांवरिया, गणेश नायक, रामसहाय गुर्जर, आर पी मीणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now