प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को गंगा सभागार (विकास भवन) में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत जिला अभिसरण समिति की बैठक अपराह्न 12 बजे सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा योजनान्तर्गत वर्ष 2019-2020 में चयनित राजस्व ग्रामों में स्मार्ट आंगनवाड़ी, डिजिटल लाइब्रेरी,हाई मास्क सोलर लाइट,स्मार्ट क्लासरूम, योगाशेड , खेलकूद का मैदान में ओपन जिम आदि कार्यों से सम्बन्धित कार्य योजना एक सप्ताह के अंदर तैयार करने के निर्देश संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को देने के साथ कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड प्रयागराज को वित्तीय वर्ष 2018 – 2019 के चयनित 16 राजस्व ग्रामों के अवशेष कार्यों को 15 दिनों में गुणवत्तापूर्ण विधि से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए |

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।