सवाई माधोपुर, 11 जुलाई। जिला सहकारी विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कम्प्यूटरराईजेशन से शेष 92 समितियों का कम्प्यूटरराईजेशन व गो-लाईन्स से शेष समितियों का गो-लाईन करने के निर्देश प्रबंध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक को दिए है। उन्होंने जिन ग्राम पंचायतों में बहुउद्देश्य ग्राम सेवा सहकारी समितियां/डेयरी/मत्स्य कार्यरत नहीं है उनमें नई समितियां गठन करने के निर्देश उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां डॉ. किशनलाल मीना एवं प्रबंध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक ओपी जैन, प्रबंध निदेशक जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति संघ लिमिटेड को दिए है।
उन्होंने पैक्स द्वारा नए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के गठन किए जाने के निर्देश भी प्रदान किए है। उन्होंने एलपीजी डिस्ट्रीबूटर्स कार्य के लिए जो पैक्स ऑनरोड़ है उनका चयन करने व उपभोक्ता लाईसेंसधारी पेक्स को पेट्रोल डीलरशिप हेतु चयन करने के निर्देश प्रबंध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक को दिए है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत उवर्रक वितरण, पीएम कुसुम योजना के तहत पंचायत स्तर पर विकेन्द्रीयकृत सौर ऊर्जा सयंत्र स्थापित करने हेतु इच्छुक पैक्स से प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश प्रबंध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक को दिए है।
उन्होंने सहकारी बैंको को सीजीटीएमएसई के सदस्य ऋणदात्रा संस्थान (एमएलआई) के रूप में शामिल किया गया है जिसमें अब सदस्य सहकारी बैक दिये गये ऋणो पर 85 प्रतिशत जोखिम कवरेज का लाभ ले सकेगे। साथ ही सहकारी क्षैत्र के उधमो को भी 5 करोड रूपये तक कोलेटरोल मुक्त ऋण मिल सकेगा। इस हेतु आगामी कार्यवाही हेतु प्रबंध निदेशक,केन्द्रीय सहकारी बैक लि0 सवाईमाधोपुर को निर्देशित किया गया।
सहकारी बैंको की आधुनिक आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) पर ऑन बोर्डिग कराना- सहकारी बैंको के लाईसेन्स शुल्क को लेन-देन की संख्या से जोडकर कम कर दिया गया है। इसके अलावा सहकारी वित्तीय संस्थानो को पहले तीन महीने के प्री-प्रोडक्शन चरण तक की निशुल्क सुविधा मिल सकेगी। इससे अब घर बैठे किसानो को बैकिग सुविधा उनके फिगंर प्रिन्ट पर मिल सकेगी। इस हेतु आगामी कार्यवाही हेतु प्रबंध निदेशक,केन्द्रीय सहकारी बैक लि0 सवाईमाधोपुर को निर्देशित किया गया।
निर्यात प्रमाणित बीज एंव जैविक खेती के लिये राष्टीय स्तर की नई बहुराष्टीय सहकारी समितियां- इस हेतु क्रय विक्रय सहकारी समितियो को प्रमाणित बीज एंव जैविक खेती के लिये नई बहुराष्टीय सहकारी समितियांे से सबद्वता स्थपित किये जाने हेतु कय विक्रय सहकारी समितियो को निर्देशित निर्देशित किया गया।
जीईएम पोर्टल पर सहकारी समितियां बतौर क्रेता शामिल कराना-जिले में पैक्स को जैम पोर्टल पर क्रेता के रूप में पंजीकृत किया जाना अपेक्षित है। इस हेतु सहकारी समितियो को चरणबद्व तरीके से पंजीकृत करने का कार्य संपादित करने हेतु प्रबंध निदेशक,केन्द्रीय सहकारी बैक लि0 सवाईमाधोपुर को निर्देशित किया गया।
उन्होंने सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में मानसून के दौरान अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश डीआर कॉपरेटिव को प्रदान किए।
बैठक में डीपीएम नाबार्ड पुनीत हरित सहित अन्य उपस्थित थे।