हेरिटेज प्रॉपर्टी सहित कुंड, पुरातत्व एवं धार्मिक महत्व स्थानों की बनाई जाएगी जिला की डायरी

Support us By Sharing

राजस्व अधिकारी जन समस्याओं का तत्परता व संवेदनशीलता से करें निस्तारण – जिला कलेक्टर

राजकीय भूमि का बनेगा लैंड बैंक

डीग 21 मई – मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेते हुए लैंड कन्वर्जन, जमीन आवंटन, अतिक्रमण, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरण, हाई कोर्ट केस, एवरेज फाइल डिस्पोजल समय सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान बैठक में जिला कलेक्टर भारद्वाज ने कहा की राजस्व अधिकारी जन समस्याओं का तत्परता व संवेदनशीलता से निस्तारण करे। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की मंशा के अनुरूप सभी राजस्व अधिकारी राजस्व न्यायालयों में लम्बित राजस्व मुकदमों की नियमित सुनवाई कर आमजन को समय पर राहत प्रदान करवाये। म्यूटेशन और ऑटोम्यूटेशन के मामले में ज्यादा समय से लंबित प्रकरणों को तत्काल चिन्हित करते हुए उनके निराकरण करने को कहा गया है एवं समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तहसीलदार के स्तर पर रुके हुए फाइलों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करे जिससे प्रकरणों की पेंडेंसी को कम किया जा सके।

अवैध खनन में गठित टीम द्वारा धारा 177 के तहत की जाएगी कार्रवाई – इस दौरान डीएम ने जन समस्या के निराकरण में जिले के अधिकारियों द्वारा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसी तरह ही कार्य करते रहे ताकि राज्य स्तर पर भी जिले में हो रहे कार्यों को बताया जा सके। हालाकि जिले में अतिक्रमण को देखते हुए उन्होंने उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पंचायत समिति के साथ समन्वय करते हुए सरकारी जमीन का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें साथ ही अपने उपखंड के पटवारी की निरंतर बैठक ले एवं संबंधित नक्शों का अध्ययन करते हुए पटवारी के कार्यशैली की भी मॉनिटरिंग करे। उपखंड अधिकारियों को हीट वेव को देखते हुए जनसुनवाई का समय सुबह या 5:00 बजे के बाद रखने के लिए निर्देशित किया गया है एवं पानी, बिजली, विश्राम स्थल, अन्नपूर्णा रसोई को सुचारू रूप से चलाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम करने को कहा गया है।
उन्होंने पानी की समस्या के मद्देनजर रखते हुए समस्त तहसीलदार व एसडीओ से उनके द्वारा किए गए वाटर सप्लाई निरीक्षण के बारे में पूछा एवं संबंधित टूर और निरीक्षण को संपर्क पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। उपखंड अधिकारीयों को नियमित रूप से बैठक लेने, बिजली, पानी, चिकित्सा एवं लोकल मुद्दों को मॉनिटर करने, हेरिटेज जिले के मद्देनजर कुंडों, महल आदि का सेंसस करने, जगह जगह डस्टबिन लगाने, अतिप्रवाह नालों को रोकने, मच्छर के रोकथाम के लिए जरूरी उपाय सहित ओपन डिफेकेशन के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। ई फाइल के संबंध में उन्होंने 31 मई की अंतिम तिथि अनुसार कार्य करने को कहा एवं सभी अधिकारियों को फाइल ई डाक के मदद से भेजने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष मीणा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी विकास शर्मा, उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल, उपखंड अधिकारी नगर अनुराग हरित, उपखंड अधिकारी कुम्हेर जोगेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी कामां सुनील झिंगोनिया, उपखंड अधिकारी पहाड़ी सुनीता यादव, उपखंड अधिकारी सीकरी सृष्टि जैन सहित सभी उपखंडों के तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Support us By Sharing