डीग 28 सितंबर – शहर के एक निजि विद्यालय में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा डीग द्वारा सम्मान समारोह एवं साड़ी वितरण कार्यक्रम का जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में तथा विनोद शर्मा,कवि चन्द्रभान वर्मा चन्द्र,दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ देवेंद्र भट्टाचार्य,मंजू शर्मा नगर,मोहन बंशी वाले,मोहित जोशी के विशिष्ट अतिथि में आयोजित किया गया।
इस दौरान अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में योगदान देने वाले विभिन्न अधिकारियों एवं समाजसेवियों का साफा एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया।तथा 101 महिलाओं को साड़ी वितरण की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरुतीयों को खत्म कर शिक्षा पर जोर देना चाहिए।जिससे की समाज का विकास हो सके।
अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष मोहन स्वरुप पाराशर, प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा, प्रधानाचार्य विनोद शर्मा,भारत सिंह तोमर,पवन शर्मा सीकरी, प्रधानाचार्य गोपाल प्रसाद शर्मा,शिवराम शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा,गुरदयाल शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा,मनोज पाराशर,राकेश व्यास सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कवि चन्द्रभान वर्मा चन्द्र व मोतीराम शर्मा ने किया।तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष मोहन स्वरुप पाराशर ने सभी आगंतुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।