नवसृजित डीग जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने किया कार्य ग्रहण
नव सृजित डीग जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में नीलकमल गुर्जर ने कार्यभार किया ग्रहण , पहाड़ी से लगाया है डीग में डीईओ के पद पर , इससे पूर्व पहाड़ी में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर थी नीलकमल गुर्जर , डीग सीबीईओ कार्यालय में किया कार्य ग्रहण , शिक्षा में सुधार की रहेगी प्राथमिकता , डीग सीबीईओ अतुल चतुर्वेदी , एसीईबीओ हरवीर सिंह चाहर महेश फौजदार सहित स्टाफ ने किया डीईओ गुर्जर का स्वागत ।