अधिकारी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सक्रियता से कार्य करें- जिला निर्वाचन अधिकारी
भरतपुर 29 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने वैर विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की पंचायत समिति सभागार वैर में बैठक लेकर विधानसभा आम चुनाव तैयरियों की समीक्षा की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव आयोग की गाइडलाइन की पालन करते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य करें। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी कार्यों को समयबद्धता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग चुनाव के दौरान अपने कार्य व्यवहार में पारदर्शिता रखें एवं चुनाव आयोग के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करें। उन्होंने मतदान केंद्रवार तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी बूथों का टीम के साथ भौतिक सत्यापन कर आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी क्षेत्र में संयुक्त रूप से मतदान केदो का निरीक्षण कर आम मतदाताओं को निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। आम मतदाताओं से संवाद बनाए रखकर निर्भीकता पूर्वक अपने मत का प्रयोग करने एवं किसी भी दबाव, भय या अवांछनीय गतिविधियों की सूचना प्रशासन को प्रदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग की गाइडलाइन की पूरी तरह पालन की जाए, क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए प्रतिबंधात्मक गतिविधियों पर पूरी तरह निगरानी रखें। उन्होंने अधिकारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए प्रतिबंधात्मक सामग्री का परिवहन एवं उपयोग की सूचना मिलते ही प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अधिकारी सभी सभी अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों को सभा सम्मेलन की अनुमति, प्रचार प्रसार, होर्डिंग साइड की उपलब्धता में पारदर्शिता से कार्य करें। उन्होंने एसएसटी, एफएसटी एवं वीएसटी दलों को क्षेत्र में सक्रिय रखते हुए आदर्श आचार संहिता की पालना व प्रतिबंधात्मक सामग्री पर रोक लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए त्रुटि रहित एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अंतर जिलों से लगाती हुई सीमा व प्रमुख मार्ग पर वाहनों की जांच एवं आदर्श आचार संहिता की पालना निष्पक्षता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए पर्याप्त पुलिस जाता तैनात रहेगा अधिकारी समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण करते हुए गतिविधियों पर नजर रखे। अवांछनीय गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर एसडीएम वैर ललित मीना, एसडीएम भुसावर हेमराज गुर्जर एवं पुलिस उपाधीक्षक सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।