जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

Support us By Sharing

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया

भरतपुर, 25 सितंबर | जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के साथ निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं की स्थिति व तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुष्प वाटिका स्थित गायत्री देवी माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 119 एवं 120 ,जवाहर नगर स्थित बालिका आदर्श विद्या मंदिर मतदान केंद्र संख्या 121, 122 123, 124 एवं सुपरमार्केट स्थित खनिज विभाग के कार्यालय के मतदान केंद्र संख्या 125 एवं 126 का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केंद्र भवन में मतदाताओं के आवागमन सहित विद्युत, पेयजल, छाया की व्यवस्थाओं के अतिरिक्त दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैम्प की व्यवस्था का भी अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए मतदाताओं के आने एवं जाने के रास्ते का भी अवलोकन किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *