जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

Support us By Sharing

उच्चैन के राउमावि फतेहपुर, राउमावि खरैरा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पिंगौरा एवं नदबई की राउमावि अटारी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

भरतपुर, 4 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने गुरूवार को पंचायत समिति उच्चैन एवं नदबई के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर छाया, पेयजल, रोशनी, मतदाताओं के लिए विश्राम की व्यवस्था एवं दिव्यांग फ्रेन्डली रैम्प की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सुरक्षात्मक दृष्टि से किये गये उपायों की जानकारी ली तथा स्थानीय नागरिकों से संवाद कर मतदान के समय की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।
उन्होंने लक्ष्यानुरूप मतदान प्रतिशत बढाने के लिए बीएलओं द्वारा की जा रही स्वीप गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कार्ययोजना बनाकर चिन्हित क्षेत्रों में विशेष गतिविधि आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओं न्यूनतम 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर कार्य करें। ऐसे क्षेत्र जिनमें पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा उनमें व्यक्तिश जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करें। बाहर रहने वाले नागरिकों के परिजनों से सम्पर्क कर मतदान दिवस पर आने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने नव विवाहित महिलाओं को मतदान हेतु प्रेरित करने एवं बूथ लेवल पर गु्रप बनाकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि मतदान करना मतदाता का अधिकार व जिम्मेदारी दोनों हैं इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करें और लोकतंत्र के उत्सव में भागीदार बनें। उन्होंने आमजन को स्वीप के उद्देश्यों जिनमें वोटर टर्न आउट को बढ़ाना, मतदान के दौरान लोकतंत्र की गरिमा को बनाये रखना, कोई भी मतदाता मतदान करने से न छूटे यह सुनिश्चित करना, प्रत्येक मतदाता के लिए पंजीयन एवं सुविधाजनक बनाना, दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाना, पोलिंग बूथवाईज मैपिंग कराना, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रभावी प्रदर्शन करने सहित स्वतंत्र, भयमुक्त, निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त नैतिक मतदान सुनिश्चित करने आदि के बारे में विस्तार से बताया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव आयोग की मंशानुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में जाब्ता तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए निर्भीक होकर आयें, किसी भी बहकावे या डर होने पर स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दें। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता निर्भीकता से मतदान कर सकें इसके लिए जिला स्तर पर सतत निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने भ्रामक एवं फेक न्यूज ध्यान में आने पर जिला प्रशासन को अवगत कराने, सोशल मीडिया पर अनावश्यक सूचनाओं को बिना देखे फॉरवर्ड नहीं करने का आहृवान किया।
इन केन्द्रों का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने उच्चैन के राउमावि फतेहपुर, राउमावि खरैरा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पिंगौरा एवं नदबई की राउमावि अटारी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
—00—


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *