जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान

Support us By Sharing

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान

सवाई माधोपुर, 19 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे इसी उद्देश्य से मतदान कार्यो में लगे कार्मिकों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र एवं अन्य जिलों के कार्मिकों के लिए सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार के सुविधा केन्द्र सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलो की चारों विधानसभाओं के लिए भी प्रशिक्षण स्थल शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर में भी बनाए गए हैं। जहां पर प्रशिक्षणार्थी मतदान कार्मिक के साथ-साथ चुनाव कार्यो में लगे अन्य कार्मिक एवं पुलिस के जवान अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला एवं पुलिस अधीक्षक हषवर्धन अगरवाला ने  रविवार को शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने यहां मतदान कर जिले के मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान का अधिकार लोकतंत्र द्वारा प्रदत्त सबसे बड़ा संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि मतदान करने से देश की लोकतंत्र की व्यवस्था को मजबूती मिलती है। उन्होंने मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता देते हुए कहा कि मतदान का अधिकार देश के आने वाले भविष्य को निर्धारित करता है। इस अवसर पर उन्होंने सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों की चारों विधानसभाओं के सभी मतदाताओं से मतदान दिवस 25 नवंबर, 2023 को मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने की अपील की।
जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर  ने सभी मतदाताओं से कहा कि मैंने अपने मताधिकार का इस्तमाल कर लिया है। आप सभी अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाले। वास्तव में यह जनतंत्र का त्यौहार है, मतदान करें,जनतंत्र को और सशक्त बनाए।
रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला सहित विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी में 271, बामनवास में 110, सवाई माधोपुर में 135 एवं खण्डार में 143 मतदाताओं ने तथा अन्य जिलों के सामान्य 75 मतदाताओं ने एवं अन्य जिलों के 39 पुलिस मतदाताओं सहित कुमल 773 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!