बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के खिरनी एवं बहतेड़ मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं जांची। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने महात्मा गांधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खिरवी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहतेड़ के मतदान केंद्रो का जायजा लेककर ग्रामीणों से वार्ता करते हुए चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम बताते हुए निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।