जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी विधानसभा चुनाव मतगणना तैयारियों की जानकारी
सवाई माधोपुर 1 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेष कुमार ओला ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिलों की चारांे विधानसभाओं में हुए चुनावों की मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उपरांत 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे मतगणना स्थल महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर में मतों की गणना होगी। मतगणना कार्य को पूर्ण निष्पक्षता, स्वतंत्रता, सजगता एवं सतर्कता के साथ सम्पन्न कराने के लिए चारों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए है। जहां संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की अध्यक्षता में डाक मतपत्र, होम वोटिंग सहित ईवीएम में डाले गये मतों की गणना उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना प्रथम बार सहायक रिटर्निंग अधिकारी के निर्देषन में होगी। जिसमें निरस्त एवं सही पाए जाने वाले मतों को पात्रों में अलग-अलग किया जाएगा। निरस्त मत पत्रों की जांच उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अंतिम बार की जाएगी। उसका निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। इसके साथ-साथ होम वोटिंग, सर्विस वोट सहित ईवीएम के मतों की गणना भी गणकों द्वारा की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस द्वारा समुचित प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्षन ट्रेंड्स टीवी पर चुनावों के लाईव ट्रेंड्स एवं परिणाम दर्षाये जाएंगे। जैसे ही प्रत्येक राउण्ड का डाटा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अधिकृत रूप से जारी किया जाएगा, वैसे ही इसका प्रदर्षन इलेक्षन ट्रेंड्स टीवी पर होगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक नया एनकोर नामक गणना सोफ्टवेयर विकसित किया है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट रिजल्ट इसीआई और वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) पर देखे जा सकेंगे। इसके अलावा सीईओ राजस्थान की वेबसाईट पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।