जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सम्बंध में बैठक

Support us By Sharing

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सम्बंध में बैठक
जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

भरतपुर, 21 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सम्बंध में विभिन्न प्रवर्तन ऐजेन्सियों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के तहत अधिकारियों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये एवं चुनाव के संबंध में समस्त तैयारियां पूर्ण करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विभागीय दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने, व्यय संवेदनशील पॉकेट्स पर विशेष निगरानी सुनिश्चित करने एवं मतदान के 72 घंटे पूर्व निगरानी कार्य को सुदृढ करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, चुनाव शाखा से सम्पर्क बनाये रखें एवं अधिकारियों व कार्मिकों की आवश्यक ट्रेनिंग सुनिश्चित करायें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभागवार दिये निर्देश
आबकारी विभाग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आबकारी विभाग के आबकारी निरीक्षक को नियंत्रण कक्ष की स्थापना, अवैध शराब के विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने, सीमावर्ती राज्यों के आबकारी आयुक्तों से अंतर्राज्यीय समन्वय रखने, शराब की आपूर्ति करने वाले गोदामों पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा बलों द्वारा समुचित निगरानी सुनिश्चित करने, शराब की दुकानों पर कडी निगरानी एवं अधिक बिक्री वाली दुकानों की सघन जांच, पर्चियों व कूपनों के आधार पर किसी व्यक्ति, संस्था को शराब वितरित न हो यह सुनिश्चित करने एवं व्यय संवेदनशील पॉकेट्स पर विशेष निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया।

पुलिस विभाग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से नियंत्रण कक्ष की स्थापना, उडन दस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दलों में पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति, नकद राशि के परिवहन पर निगरानी, नकदी, वस्तुएं, हथियार, ड्रग्स व शराब की जब्ती से सम्बंधित सूचना प्रतिदिन निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ को उपलबध करवाने, व्यय संवेदनशील पॉकेट्स पर विशेष निगरानी, टोल नाकों का चिन्हिकरण कर निगरानी के सम्बंध में निर्देश प्रदान किये।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को समाचार पत्र में निर्वाचन से सम्बंधित प्रकाशित समाचारों एवं विज्ञापन पर निगरानी रखने, सोशल मीडिया पर पूर्ण निगरानी रखने, पेड न्यूज के सम्बंध में पूर्ण निगरानी रखते हुए सूचना निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ को उपलब्ध करवाने, अभ्यर्थियों के क्रिमिनल एंटीसीडेन्ट सम्बंधी प्रकाशित प्रसारित विज्ञापना की निगरानी रखने के सम्बंध में विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

आयकर विभाग 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयकर अधिकारी को बड़ी मात्रा में नकदी व मूल्यवान वस्तुओं की मौजूदगी व संदेह की स्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी, रिर्टनिंग अधिकारी की सूचना पर कार्यवाही करने, अवैध रूप से नकद परिवहन पर निगरानी रखने, जिले के सभी रेलवे स्टेशनों, होटलों, फॉर्महाउसों, हवाला एजेन्टों, वित्तीय दलालों, कैश कोरियर एवं साहूकारों पर नजर बनाये रखने, 10 लाख रूपये से अधिक जब्त करने पर आईटी अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने, व्यय संवेदनशील पॉकेट्स पर विशेष निगरानी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

अग्रणी बैंक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अग्रणी बैंक अधिकारी को किसी खाते से असामान्य व संदिग्ध ट्रांजेक्शन की सूचना प्रतिदिन भिजवाने, नकदी निकासी 10 लाख रूपये से अधिक होने पर आयकर विभाग को सूचना देने, 1 लाख रूपये से अधिक के लेनदेन पर डीईओ को सूचना देने, एटीएम में सामान्य से अधिक फ्रीक्वेंसी में करेंसी रिफिल किये जाने की निगरानी, अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रायोजनार्थ खाता खोलने एवं जमा आहरण हेतु प्राथमिकता, समर्पित काउन्टर सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

केन्द्रीय, राज्य वस्तु एवं सेवा कर, वाणिज्य कर विभाग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने केन्द्रीय, राज्य वस्तु एवं सेवा कर, वाणिज्य कर विभाग को नियंत्रण कक्ष की स्थापना, अवैध सामान के परिवहन पर निगरानी, अवैध सामग्री वितरण की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करने व अत्यधिक मात्रा में सामग्री के स्कोप की जांच करने, जिला स्तर पर विभागीय मोबाईल दल का गठन करना, फ्रीबीज के वितरण पर लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा।

परिवहन विभाग व रेलवे सुरक्षा बल

उन्होंने परिवहन विभाग व रेलवे सुरक्षा बल को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के उद्देश्य से विभिन्न वस्तुओं, प्रतिबंधित सामग्री, मादक पदार्थों आदि का अवैध परिवहन व वितरण पर निगरानी, अवैध सामग्री पाये जाने की स्थिति में सम्बंधित ऐजेन्सी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही हेतु अवगत कराने, नार्काेटिक्स व मादक पदार्थों के नोडल होने के नाते सहयोग उपलब्ध करवाने, रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करने, रेलवे परिसर में चुनाव को प्रभावित करने वाले भाषण एवं घोषणा के संबंध में डीईओ को सूचित करवाने के निर्देश प्रदान किये।

कोष विभाग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कोषाधिकारी आशापाल मौर्य को विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत गठित उडन दस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी रखने, दलों द्वारा जप्त की गयी अवैध राशि को नियमानुसार कोषालय के स्ट्रॉग रूम में जमा कराने की व्यवस्था करवाना एवं सम्पूर्ण अग्रिम कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, स्थानीय निधि एवं अंकेक्षण विभाग के संयुक्त निदेशक अवधेश एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!