जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों की लिए बैठक

Support us By Sharing

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों की लिए बैठक

डीग जिला निर्वाचन अधिकारी भरतपुर लोक बंधु डीग पहुँचे जहाँ उन्होंने डीग जिला कलैक्ट्रेट कार्यालय में कामां , नगर , डीग और पहाड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस प्रशासन की बैठक लेकर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों का फीडबैक लेते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलैक्टर रणजीत सिंह , डीग पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय , एसडीएम डॉक्टर रवि कुमार गोयल और तहसीलदार भगवत प्रसाद त्यागी सहित विधानसभा से सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु ने निष्पक्ष , स्वतंत्र , भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारियों से टीम वर्क के साथ पारदर्शिता से कार्य करने को निर्देशित किया । जिला निर्वाचन अधिकारी ने संवेदनशील क्षेत्रों में वीडियोग्राफी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों को पाबंद करने हेतु सुनिश्चित और आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए वहीं इसके साथ ही उन्होंने सी – विजन एप पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय 100 मिनट में निस्तारण करने के निर्देश दिए । रिपोटर अमादीप सैन जिला डीग राजस्थान


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!