सवाई माधोपुर 8 अप्रैल। प्रथम चरण के मतदान हेतु पोस्टल बेलैट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले निर्वाचन कार्मिकों को मतदान करने की सुविधा हेतु पुलिस लाईन में स्थापित सुविधा केन्द्रों को जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. खुषाल यादव, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीष आर्य ने सोमवार को अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस लाईन में पुलिस, आरएसी, जीआरपी, होम गाड्स के ऐसे कार्मिक जहां पर लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान होना है और वे सवाई माधोपुर में निर्वाचन कार्य हेतु पदस्थापित है उनके लिए 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक सुविधा केन्द्रों पर डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने मतदान से वंचित अन्य सर्विस वोटर्स को अग्रिम सुविधा केन्द्रों पर मतदान सुनिष्चित करवाने के निर्देष डाक मतपत्र प्रकोष्ठ प्रभारी बद्रीनारायण को दिए है। इसके साथ-साथ उन्होंने अग्रिम सुविधा केन्द्रों पर लाईट, पेयजल, टेन्ट इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।