जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने मतदान दलों की रवानगी सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा


अंतिम प्रशिक्षण की बैठक व्यवस्था, मतदान दलों की रवानगी, परिवहन, लाइट, माइक इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में ली जानकारी

भीलवाडा। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तिलक नगर में मतदान दलों की रवानगी एवं निर्वाचन संबंधित तैयारी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण की बैठक व्यवस्था, मतदान दलों की रवानगी, सामग्री वितरण, परिवहन, वाहनों की जीपीएस ट्रैंकिंग, शाखा वाइज टेबल व्यवस्था निर्धारण, लाइट, माइक, भोजन, ठहराव व शौचालय इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विधानसभावार बनाये गये काउंटरों पर ईवीएम-वीवीपैट व सामग्री वितरण व्यवस्था, मतदान दलों के रूट चार्ट व कम्युनिकेशन प्लान सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन नरेंद्र चैधरी सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  बीजेपी नेता अतर सिंह पगारिया ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल एवं जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की शिष्टाचार भेंट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now