जिला निर्वाचन अधिकारी ने की आदर्श आचार संहिता की क्रियान्विति की समीक्षा


जिला निर्वाचन अधिकारी ने की आदर्श आचार संहिता की क्रियान्विति की समीक्षा

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 10 अक्टूबर। निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में मंगलवार को आदर्श आचार संहिता की क्रियान्विति एवं चुनावों से संबन्धित तैयारियों की समीक्षा बैठक पंचायत समिति के सभागार में आयोजित की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस, आबकारी, नारकोटिक्स, वाणिज्यिक कर, कस्टम एवं रसद विभाग द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिले में व जिले के बाहर से प्रतिबंधित पदार्थों की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल किए जा सकने वाले समस्त रास्तों एवं स्थानों को चिन्हित कर मुस्तैद नाकेबंदी एवं सघन तलाशी अभियानों के माध्यम से वे संयुक्त रूप से सुनिश्चित करें कि किसी प्रकार से अनधिकृत कैश, शराब, हथियार, नशीले पदार्थ आदि प्रतिबंधित पदार्थ जिले में न तो प्रवेश हो सके और ना ही इनका किसी भी प्रकार से इस्तेमाल किया जा सके| सघन तलाशी अभियानो के दौरान इनकी बरामदगी की जाने पर संबन्धित प्रभारी अधिकारी कठोरत्तम कार्यवाही कर सक्षम स्तर को रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें|

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता हमारे चुनाव प्रक्रिया की मूलाधार है और इसकी जिले में पूर्ण रूप से अनुपालना सुनिश्चित करना एवं कराना हम सब का प्रशासनिक एवं नैतिक दायित्व है| उन्होंने मौजूद प्रशासन एवं पुलिस विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों निर्देशित करते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसलिए समस्त संबंधित अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता लागू होते ही 24, 48 एवं 72 घण्टो के भीतर निष्पादित किए जाने वाले सभी आवश्यक कार्यों को सम्पादित कराते हुए निश्चित समयावधि में निर्धारित प्रपत्रों में रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें :  इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज 10 अगस्त से

उन्होंने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं एसएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों कि समस्त गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखें एवं आपसी तालमेल के साथ चिन्हित संवेदनशील पॉकेट्स एवं मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार संभावित प्रतिबंधित गतिविधियों के विरुद्ध नियमित रूप से निरोधात्मक कार्यवाही करते रहें, जिससे आम जन में मतदान के प्रति भयमुक्त वातावरण बना रहे|

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता सहित भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर से आने वाले निर्वाचन से संबंधित सभी आदेशों को गम्भीरता से स्वयं तो पढ़े ही बल्कि अंतिम पंक्ति तक अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पढ़ने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई भी राजकीय कार्मिक किसी भी राजनैतिक पार्टी के नेता या कार्यकर्ता के साथ मंच साझा करते हुए या किसी भी प्रकार से उनका प्रचार प्रसार करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कठोरत्तम अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

इस दौरान सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अगरवाला ने रोज-नामचे में विवरण को नियमित रूप से दर्ज करने के महत्व पर प्रकाश डाला एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस जाप्ता पूर्ण रूप से अपने कर्तव्य निर्वहन के समय वर्दी में रहेगा| साथ ही उन्होने रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड एवं हेलीपैड आदि पर नियमित रूप से चलाये जाने वाले संयुक्त सघन तलाशी अभियानो पर संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये |

यह भी पढ़ें :  भाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेकर लौटे मध्य प्रांत के पदाधिकारी

इस दौरान जिला कलक्टर ने डॉ. अंजली राजोरिया बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भवन, बाउंड्रीवाल, पोल, साइन बोर्ड इत्यादि पर लिखे स्लोगन, नारे व अन्य प्रचार-सामग्री युद्धस्तर पर हटवाए जा रहें हैं। साथ ही 24, 48 एवं 72 घण्टो के भीतर निष्पादित किए जाने वाले सभी आवश्यक कार्यों को सम्पादित किया जा रहा है एवं तय समयावधि में निर्धारित प्रपत्रों में भरकर सम्पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है।

बैठक में गंगापुर सिटी के पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), सहायक निर्वाचन अधिकारी, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

https://x.com/Dmgangapurcity/status/1711725570281857348?s=20


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now