मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों में लायें गति – जिला निर्वाचन अधिकारी

Support us By Sharing

विधानसभा आम चुनाव-2023
मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों में लायें गति – जिला निर्वाचन अधिकारी

भरतपुर, 16 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संदर्भ में समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रमों पर कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक के दौरान पीपीटी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों एवं मतदाता जागरूकता की गतिविधियों, ऑनलाइन एप आदि की जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप के बारे में बताते हुए स्वीप के उद्देश्यों जिनमें वोटर टर्न आउट को बढ़ाना, मतदान के दौरान लोकतंत्र की गरिमा को बनाये रखना, जैण्डर गैप को कम करने की दिशा में काम करना, कोई भी मतदाता मतदान करने से न छूटे यह सुनिश्चित करना, प्रत्येक मतदाता के लिए पंजीयन एवं सुविधाजनक बनाना, दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देना, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रभावी प्रदर्शन करने सहित स्वतंत्र, भयमुक्त, निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त नैतिक मतदान सुनिश्चित करने आदि के बारे में बताया।

वोटर टर्नआउट बढाने के हरसंभव प्रयास किये जायें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकतंत्र के उत्सव यानि चुनाव के तहत निर्वाचन आयोग का ध्येय है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे। यूथ चला बूथ एवं मिशन 75 प्लस के तहत वोटर टर्नआउट बढाने के हरसंभव प्रयास किये जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों एवं एईआरओ को विशेष कार्ययोजना बनाकर आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मतदाताओं को मतदान दिवस पर बूथ तक लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला वोटर टर्नआउट में कमी को दूर करने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, महिला कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनीओं, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहकारिता समूहों की सहायता के साथ घर-घर जाकर महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करें। उन्होंने जिले के प्रवासी मतदाताओं एवं घूमक्कड समूहों के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए व्हाट्सएप गु्रप बनाकर उन्हें जोडने एवं मतदान दिवस पर मतदान करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को मतदाताओं की निर्वाचन को लेकर भ्रॉतियांें को दूर करने, आयोग व प्रशासन द्वारा दी जा रही पेयजल, रैम्प आदि सुविधाओं एवं ईवीएम व नोटा की जानकारी देने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वीप कार्यक्रमों में एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड की मदद लेने को कहा।

बूथ लेवल तक स्वीप गतिविधियों में लायें गति

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में वोटर टर्नआउट काफी कम है, हमें 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग का लक्ष्य रखते हुए समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि कम वोटर टर्नआउट वाले निर्वाचन क्षेत्रोें एवं संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियों में गति लाई जाये, मतदाता जागरूकता हेतु नवाचार अपनाये जायें, मतदान की महता समझाने हेतु विशेष प्रयास किये जाये।
उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु दैनिक उपयोग व कार्य की वस्तुओं पर जागरूकता स्टीकर आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

ई-शपथ लेकर प्राप्त करें जागरूकता प्रमाण पत्र

जिला स्वीप नोडल एवं सीईओ जिला परिषद दाताराम ने मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग द्वारा बनाये गये सक्षम एप, सी-विजिल एप, केवाईसी एवं वोटर हेल्पलाईन एप की विस्तृत जानकारी देते हुये अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल (@deobharatpur) की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में बताया जिसके तहत मतदाता ऑनलाईन पोर्टल http://zilabharatpur.in/election-pledge.php पर ई-शपथ लेकर मतदाता जागरूकता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 1 लाख 33 हजार 701 मतदाता प्रमाण पत्र प्रदान किये जा चुके हैं।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!