आचार संहिता की पालना में लापरवाही नहीं बरतें – जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी प्रकोष्ठ समय पर करें तैयारियां पूरी
भरतपुर, 17 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने कहा कि सभी अधिकारी लोकसभा आमचुनाव में प्रकोष्ठवार दिये गये दायित्वों को निष्ठापूर्वक समय पर सम्पादित करें। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पालना कराते हुये क्षेत्र में निरन्तर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की प्रकोष्ठवार समीक्षा करते हुये उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना के लिये सभी अधिकारी विभागवार आंकलन कर 72 घंटे तक की जाने वाली कार्यवाही को समय पर पूरी करें। किसी भी स्तर पर राजकीय सेवकों द्वारा या विभागीय स्तर पर आचार संहिता से संबंधित लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ आपसी समन्वय रखते हुये इस प्रकार कार्य करें कि सभी तैयारियां समयबद्ध पूरी हो सकें। उन्होंने सभी प्रकोष्ठों को गूगल सीट के माध्यम से तैयारियों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी प्रकोष्ठों को चुनाव सम्पन्न होने तक निरन्तर गतिशील रखते हुये निगरानी रखने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ को मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं छाया, पानी, रोशनी एवं सुरक्षात्मक दृष्टि से आवश्यक उपाय समय पर पूरे कराने मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी की तैयारियां करने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि आचार संहिता की पालना के लिये अन्तर्राज्यीय सीमाओं, जिले के विभिन्न अर्न्तजिला सीमा पर चैकपोस्ट एवं भ्रमणशील दलों को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी दलों को सक्रिय करते हुये क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखें, राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित सभा, सम्मेलनों पर भी निगरानी रखें, लिकर एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रखें। उन्होंने आयोग को भेजी जाने वाली रिर्पोटों को समय पर भिजवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने सोशल मीडिया एवं निर्वाचन आयोग के मोबाईल एप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर निराकरण करने, मतदान केन्द्रों का रूटचार्ट तैयार करने, होमवोटिंग एवं सर्विस वोटर्स के लिये आवश्यक तैयारियां पूरी करने, होम वोटिंग की तैयारियां करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राकोष्ठ को विभिन्न कार्मिकों को दिये जाने वाले प्रशिक्षणों का प्लान तैयार कर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करें। उन्होंने भण्डार प्रकोष्ठ को सभी सामाग्री समय पर आवंटित करने, मतदान दिवस पर की जाने वाली तैयारियां गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सचिव यूआईटी ऋषभ मंडल, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, शहर श्वेता यादव, आयुक्त नगर निगम रिछपाल सिंह बुरडक सहित सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।