अधिकारी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए चुनाव सम्पन्न करायें – जिला निर्वाचन अधिकारी
भरतपुर, 10 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने विधानसभा आमचुनाव में नियुक्त सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में कार्यों को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ पूरा करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर अब तक की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से गुणवत्ता के साथ पूरी की जायेें। उन्होंने प्रकोष्ठवार अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि एक दूसरे प्रकोष्ठ से सम्बन्धित कार्यों में आपसी संवाद बनाये रखकर विस्तृत प्लान के साथ कार्यों को मूर्त रूप दें। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए सभी विभागों को विभागीय वेबसाईट, प्रचार-प्रसार कार्यों, योजनाओं की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आचार संहिता की पालना के लिए प्रकोष्ठ आमजन से सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों, चुनाव आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों की त्वरित जांच कर समय पर निस्तारण करें। उन्होंने प्रत्येक शिकायत का रिकॉर्ड संधारित रखने, सोशल मीडिया व मीडिया के अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों की निगरानी रखने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की पालना निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कराते हुए आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वीप गतिविधियों की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर गु्रप बनाकर सक्रिय करने, कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रशिक्षण प्रकोष्ठ को गुणवत्ता के साथ प्रशिक्षण प्रकोष्ठ आयोजित करने, स्टोर प्रकोष्ठ को चुनाव प्रकोष्ठों के लिए सामग्री समय पर उपलब्ध कराने, मतदान दल गठन प्रकोष्ठ को सभी कार्मिकों का डाटा बेस तैयार कर चुनाव ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये।
उन्होंने दिव्यांग प्रकोष्ठ को सभी मतदान केन्द्रवार व्हीलचेयर की व्यवस्था करने, सर्विस वोटर एवं चुनाव ड्यूटी में नियुक्त कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया के लिए डाक मतपत्र उपलब्ध कराने, ईवीएम व वीवीपैट तैयारी प्रकोष्ठ को चुनाव आयोग की गाईडलाईन के अनुसार सभी तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिये।
वेबकास्ट से होगी निगरानी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग से सम्बन्धित आवश्यक तैयारियां पूरी कर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से क्षेत्र भ्रमण के समय निरंतर तैयारियों की जांच करवाने एवं आम मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के प्रेरित करने के निर्देश दिये।
एकीकृत नियंत्रण कक्ष होगा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों की अनुपालना में जिला स्तर पर सी-विजिल, वेबकास्ट, सोशल मीडिया एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित होने वाली सूचनाओं की निगरानी के लिए एकीकृत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एकीकृत नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित प्रकोष्ठ के माध्यम से त्वरित निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया के लिए नियुक्त होने वाले ऐसे कार्मिक जो आसाध्य रोग से पीड़ित हैं उनकी जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाकर उसके आधार पर ही चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने का निर्णय लिया जायेगा।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीना, सीओ जिला परिषद एवं स्वीप नोडल दाताराम सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
–00–