बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम बेहतर हो: जिला कलक्टर
सवाई माधोपुर, 20 दिसंबर। शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। उन्होंने जिला निष्पादन समिति एवं मिड-डे मील योजना बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम बेहतर हो इसके लिए शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में शिक्षण गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग करें। बोर्ड कक्षाओं के बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए सभी शिक्षक एवं विद्यालय स्टाफ संकल्पित होकर काम करें। साथ ही बोर्ड कक्षाओं का सिलेबस समय पर पूरा हो तथा मुख्य परीक्षा से पहले प्री बोर्ड परीक्षाओं का नियमित आयोजन किया जाए।
उन्होंने बैठक के दौरान विद्यालयों में अतिक्रमण, पीएम श्री योजना, अपार आईडी, मिड डे मील, पन्नाधाय बाल गोपाल योजना, शालादर्पण, आधार कार्ड लिंकेज, एसएनए का भुगतान, मिशन निडर, मिशन संवाद, जिला रैकिंग, संस्था में प्रोजेक्ट कार्य, स्मार्ट क्लास रूम व आईसीटी लैब, खेल मैदान, बलू व पिंक टैबलेट, व्यावसायिक शिक्षा योजना सहित बिन्दुओं के बारे में चर्चा करते हुए समुचित दिशा -निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला रैकिंग में सुधार करें। इसके लिए सभी ब्लॉकों के शिक्षा अधिकारी समानांतर प्रयास करें। इसी के साथ बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक करके बच्चों की अपार आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करें तथा अधिकतम बच्चों की अपार आईडी बनाई जाए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बालिकाओं में कानून के प्रति जागरूकता लाने एवं पुलिस के प्रति भय को खत्म करने के लिए पुलिस थानों में बालिकाओं के भ्रमण हेतु चलाए जा रहे मिशन निडर कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने राजकीय विद्यालयों की चारदीवारी, खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने, विद्यालयों में शौचालयों की साफ-सफाई, मरम्मत कराने के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कक्षा-कक्षों की साफ-सफाई करवाने तथा अनुपयोगी सामानों की नीलामी/निस्तारण की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मिड डे मील योजना की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत मिड डे मील पोषाहार वितरण सुनिश्चित करें। मिड-डे मील के तहत संचालित रसोईयों में साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी की उचित व्यवस्था के साथ-साथ भोजन को ढककर रखे एवं स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखें।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में कुछ आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में संचालित है। इसलिए स्कूलों की अनुपयोगी भवनों में कुछ कमरों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कराए जाने के लिए संभावनाएं देखे। शिक्षा अधिकारी आईसीडीएस का अपेक्षित सहयोग करें ताकि सुविधाओं का अधिकतम विकास हो सके।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक कालूराम, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली एवं घनश्याम बैरवा सहित सभी ब्लॉकों के सीबीओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।