बौंली, बामनवास। क्षेत्र की बौंली रेंज मैं मनाए जाने वाले वन महोत्सव 2024 के लिए चयनित किए गए स्थलों का जिला वन अधिकारियों ने मौका निरीक्षण किया एवं वृक्षारोपण व वितरण स्टॉक की जानकारी ली। बौंली रेंज के वनपाल भूपेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि रणथंभौर बाघ परियोजना के मुख्य संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक अनूप के आर एवं उपवन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी ने रैंज बौंली के अधीन ग्राम पंचायत झनूण, बौंली नर्सरी, गुप्तेश्वर गुफा एवं लव कुश वाटिका का निरीक्षण किया व नर्सरी में वृक्षारोपण व वितरण स्टॉक की रेंज बौंली वन विभाग स्टाफ से जानकारी ली। वन महोत्सव 2024 को लेकर ग्राम पंचायत झनूण के सभागार में जिला वन अधिकारियों ने बौंली रेंज वन स्टाफ के साथ आमजन से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में बौंली रेंज क्षेत्रीय वन अधिकारी कविता बाई जाट, वनपाल भूपेंद्र सिंह जादौन सहित वन विभाग के कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।