जिला परिषद सवाई माधोपुर की साधारण सभा की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 13 सितम्बर। जिला परिषद सवाई माधोपुर की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख सुदामा मीना की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। जिसमें सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी के सदस्यों, पंचायत समिति प्रधान, जिला स्तरीय, जिला परिषद तथा पंचायत स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में जिला प्रमुख ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्य प्राथमिकता से किए जाएं। पात्र व्यक्तियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित कर उनके जीवन में खुशहाली लाई जाए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि गत बैठक कार्यवाही का अनुमोदन, मनरेगा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन गारंटी योजना 2023-24 का अनुमोदन, राजस्थान मिशन 2030, जिले में शिक्षा, पेयजल, सड़क, विद्युत एवं कृषि पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि साधारण सभा की बैठक में जनहित के प्रकरणों एवं समस्याओं का निराकरण करना जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का सामुहिक दायित्व है। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद के सभागार में अच्छी कुर्सिया, माईक सिस्टम लगवाने का प्रस्ताव सदन से अनुमोदित करवाया। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी जिले के बुवाई क्षेत्र के सर्वे अनुसार यूरिया और खाद का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि रबी के मौसम में जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद एवं यूरिया की आपूर्ति हो सकें।
पंचायत समिति प्रधान मलारना डूंगर देवपाल मीना ने गांव में वाहन चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों को हटवाने, ईसरदा बांध से मलारना डूंगर के 61 गांवों को पेयजल आपूर्ति करवाने तथा गांवों के निजी स्कूलों की बाल वाहिनियों में कंडक्टर न होने के कारण बच्चों की असुरक्षा से अवगत कराया। उन्होंने इस दौरान गंभीरा में नवीन जनजाति आवासीय विद्यालय प्रारम्भ करने सहित अन्य मुद्दे सदन के समक्ष रखें।
शिवाड़ से सदस्य प्रेम प्रकाश शर्मा ने शिवाड़ के उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्राचार्यो के पद रिक्त होने का मुद्दा उठाया। उन्हांेने उनके क्षेत्र के कई गांवों को राजस्व गांव घोषित करवाने की मांग सदन में रखी। सदस्य ममता गुर्जर ने उनके क्षेत्र के गांवों में पेयजल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में करवाने के लिए नये हैण्डपम्प स्वीकृत करवाने व पुरान हैण्डपम्पों की मरम्मत करवाने की मांग रखी। सदस्य बाबूलाल मीना ने राजकीय स्कूलों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगवाने, स्कूलों के खेल मैदानों में किए गए अतिक्रमण को हटवाने जैसी उनकी पूर्व की मांगों पर पालना रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी गई। सदस्य हरदयाल जाटव ने गंगापुर सिटी जिले के विद्यालयों के खेल मैदान के कार्यो को प्राथमिकता से करवाने एवं जिन खेल मैदानों पर अतिक्रमण किया हुआ है उनकी पूर्व बैठक की मांग की पालना रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी गई।
बैठक में उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर सवाई माधोपुर जीतेन्द्र सिंह नरूका, अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगापुर सिटी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रूपनारायण बैरवा, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।