जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जेएसवाई, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, आयुष्मान योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की समीक्षा करते हुए हिदायत दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है।आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की समीक्षा में जसरा की प्रगति खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित एमओआईसी का वेतन रोकने के निर्देश दिए है साथ ही साथ उन्होंने अन्य जिन ब्लाकों में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति खराब है, वहां एक सप्ताह के अंदर प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष जहां पर प्रगति नहीं पायी जाये, तो वहां के एमओआईसी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए है। आशाओं के भुगतान की समीक्षा में बहादुरपुर एवं फूलपुर में आशाओं के भुगतान की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी को चेतावनी देते हुए शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के चिन्हीकरण एवं रजिस्ट्रेशन में लापरवाही करने वाली एएनएम के विरूद्ध कार्रवाही किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण करते हुए उनका शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने प्रसूताओं को मिलने वाले इंसेंटिव की समीक्षा में सैदाबाद, बहरिया, सोरांव एवं हण्डिया में इंसेंटिव के भुगतान की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित एमओआईसी को चेतावनी दिए जाने के निर्देश दिए है। मंत्रा एप पर बहरिया, बहादुरपुर, माण्डा की फीडिंग खराब पाये जाने पर सम्बंधित एमओआईसी को चेतावनी देते हुए शत-प्रतिशत फीडिंग कराये जाने का निर्देश दिया है।आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन कराये जाने की समीक्षा में सुल्तानपुर भावा की प्रगति खराब पाये जाने पर तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आशु पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों सहित प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing