जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं

प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम, संचारी रोग नियंत्रण, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, आयुष्मान योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रोत्साहन धनराशि के भुगतान व फीडिंग कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर बहादुरपुर, हण्डिया व रामनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यों में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों के विरूद्ध तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर आरोप पत्र प्रेषित करने के लिए कहा है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्वथ्य केन्द्र कौड़िहार के प्रभारी चिकित्साधिकारी के द्वारा डब्लू0एच0ओ0 के इम्युनाइजेशन सेशन कार्यक्रम आयोजित न किए जाने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।मुख्य विकास अधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने और प्रोत्साहन धनराशि का समय से भुगतान व उसकी फीडिंग कराये जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने डफरिन हॉस्पिटल, भगवतपुर, बहरिया एवं धनूपुर के सम्बंधित चिकित्साधिकारियों से विगत वर्ष में इस माह के सापेक्ष इस वर्ष के संस्थागत प्रसवों में हुई कमी के कारणों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि डाटा फीडिंग का कार्य किसी भी स्थिति में लम्बित न रहे। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के चिन्हीकरण एवं रजिस्ट्रेशन में लापरवाही करने वाली एएनएम के विरूद्ध कार्रवाही किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण करते हुए उनका शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाये। स्वास्थ्य विभाग को शिक्षा विभाग के सहयोग व समन्वय से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत समुदाय जागरूकता कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी सी0एच0सी/पी0एच0सी0 पर दवाओं की उपलब्धता बनाये रखने व दवाओं के स्टॉक रजिस्टर को अद्यतन बनाये रखने के लिए निर्देशित किया है।आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए अभी तक जनपद के कितने कार्ड बन चुके है तथा कितने लोगो ने इसका प्रयोग किया है, की जानकारी ली। उन्होंने आशाओं के भुगतान के बारे में जानकारी लेते हुए उनके भुगतान को समय से किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने ई-कवच एप पर फीडिंग की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को स्वयं फीडिंग की कार्यवाही का नियमित अनुश्रवण करने व फीडिंग का कार्य समय से सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आकांक्षात्मक ब्लाक कोरांव व बहरिया में सम्पूर्णता अभियान के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के लक्ष्यों को समय से प्राप्त करते हुए उन्हें शत-प्रतिशत संतृप्त किए जाने के लिए कहा है।सभी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को ब्लाक की रिव्यू मीटिंग में स्वयं रहकर आशा कार्यकत्रियों के कार्यों की मानीटरिंग करने के लिए कहा है। उन्होंने आंगनबाड़ियों को हेल्थ इंडीकेटर, इंफैंटोमीटर, वेइंग मशीन व अन्य मशीनों पर कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किए जाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आशु पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों सहित प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing