सवाई माधोपुर 20 मार्च। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ धर्मसिंह मीना ने चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित समस्त कार्यक्रमों, योजनाओं और अभियानों व विभिन्न कार्यक्रमों में जिले की प्रगति के बारे में समीक्षा कर दिशा निर्देश प्रदान किये।
बैठक मैं मौजूद सभी चिकित्सकों को पाॅवर पाॅइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले की प्रगति से अवगत करवाया गया। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में क्लेम अधिक से अधिक बुक कारवाने और रिजेक्ट क्लेम्स का निराकरण कराने के निर्देश प्रदान किये गए। शेष परिवारों की ईकेवायसी करने, प्रगति को साप्ताहिक रूप से रिव्यू कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश प्रदान किये। रीजेंट्स व मशीनों की कमी की वजह से जिन भी चिकित्सा संस्थानों पर जाँच नही हो पा रही है वहां जांच शुरू करवाये जाने ले निर्देश प्रदान किये गए। जिन भी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सकता है उनका तुरंत समाधान किया जाए। गत बैठक में जो भी कम प्रगति वाले चिकित्सा संस्थान थे उन्होंने गत माह से अब तक क्या प्रगति की है इसकी समीक्षा कर प्रगति बढ़ाने, जो संस्थान लगातार कम प्रगति कर रहे हैं उनकी मासिक समीक्षा की जाए और उन्हें बढ़ाने के लिए प्रयास किये जायें। जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों का गहन निरीक्षण करें, वहां आ रहे गैप्स को दूर करें, योजनाओ के संचालन से चिकित्सा संस्थानों को जो फण्ड प्राप्त हो रहे है उन्हें संस्थान को बेहतर बनाने के लिए प्रयोग करें ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके।
बैठक में जिले की विभिन्न योजनाओं, अनीमिया मुक्त भारत, कायाकल्प असेसमेंट, एनक्यूएएस, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, आयुष्मान कार्ड वितरण, पैकेज क्लेम, पैकेज बुक, पीएमजेएवाई, केवाईसी, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, निशुल्क दवा उपलब्धता, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, कुपोषण, केंसर स्क्रीनिंग, नवाजात को स्तनपान, 9 से 11 माह तक के बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण, गर्भवतियों को टिटनेस डिप्थीरिया डोज, परिवार कल्याण कार्यक्रम में नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी में प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
सीएमएचओ ने सभी को निर्देश प्रदान किये की सभी अधिकारी 21 मार्च को अपने चिकित्सा संस्थानों और सेक्टर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकालें व साथ ही आशा, एएनएम और स्वास्थ्य कार्मिकों के माध्यम से अपने अपने क्षेत्र में सभी को सीविजिल एप अवश्य डाउनलोड करवाया जाए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कैलाश सोनी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अनिल जैमिनी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रूकमकेश मीना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, समस्त बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।