डीग 13 मई |जल संसाधन एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग मंत्री एवं प्रभारी मंत्री भरतपुर व डीग सुरेश सिंह रावत मंगलवार को रेंजर देवेंद्र चौधरी के घर पहुंचे ।
इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।
सवाई माधोपुर के रणथंभौर में रविवार को टाइगर ने डीग के रहने वाले रेंजर देवेंद्र चौधरी पर हमला कर दिया। गांव नरायना कटता के देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दुख के इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को शोक संवेदना प्रकट करने के लिए जल संसाधन मंत्री फॉरेस्ट रेंजर देवेंद्र चौधरी के पैतृक गांव पहुंचे।उन्होंने असामयिक निधन को अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक बताया है। उन्होंने परिवार के लोगों से कुशलक्षेम पूछा और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।इस अवसर पर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल,सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।