जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बैठक लेकर बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश


बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने को लेकर अधिकारी पूरी तरह गंभीर रहें और तत्परता दिखाएं- जिला प्रभारी मंत्री

डीग, 23 फरवरी। माननीय मंत्री जल संसाधन एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग राजस्थान सरकार एवं जिला प्रभारी मंत्री भरतपुर-डीग श्री सुरेश सिंह रावत ने रविवार को पंचायत समिति सभागार में बैठक लेकर अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह, कामां विधायक सुश्री नौक्षम चौधरी, जिला प्रभारी सचिव श्री वी सरवन कुमार, जिला कलक्टर श्री उत्सव कौशल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने विभिन्न विभागों से बजट घोषणाओं को लेकर चर्चा की और सुनिश्चित किया कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं का समय पर और प्रभावी क्रियान्वयन हो। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट में घोषित सभी योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता के हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करना होगा।

सरकार घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर गंभीर – जिला प्रभारी मंत्री

जिला प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों में बजट घोषणाओं के अनुसार काम में तेजी लाएं और किसी भी प्रकार की देरी या अड़चनों को तुरंत सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने को प्राथमिकता दे। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री का यही विजन है कि सभी बजट घोषणाओं को धरातल पर जल्द से जल्द उतारा जाए। जिला प्रभारी मंत्री ने पूर्व बजट की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय स्वीकृति कुछ कार्यों के लिए नहीं मिली है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन कार्यों में वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है इसकी सूचना उन्हें और प्रभारी सचिव डीग को उपलब्ध कराए ताकि विभागों से सभी लंबित कार्यों पर चर्चा की जा सके और स्वीकृति ली जाए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भरतपुर और डीग गृह जिला होने के कारण वह दोनों ही जिले के विकास के लिए बेहद संवेदनशील है। इसलिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि बजट 2025-26 की तत्परता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। भूमि आवंटन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी भी प्रकार की बजट क्रियान्वयन की प्रक्रिया के दौरान अर्चन आए तो उसका तत्काल निस्तारण किया जाए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा डीग में बनाए जा रहे सड़कों के डीपीआर के संबंध में एजेंसी की जानकारी प्राप्त की और जल्द ही कार्यों को पूरा करने को कहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्र के विकास सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। वहीं पीएचईडी के अधिकारियों को आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए आवश्यक कार्रवाई एवं सुधार समय से पहले ही करने के निर्देश दिए जिससे कि आमजन को गर्मी में पेयजल को लेकर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार बिजली के संबंध में भी निर्देश दिए गए है ताकि आगामी गर्मी के सीजन में आमजन को बिजली से संबंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें :  स्टाम्प विक्रय ऑनलाइन बंद, ऑफलाइन चालू करने की मांग

डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह ने कहा कि बजट के माध्यम से जिले के विकास को रफ्तार मिलेगी और हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। बजट के माध्यम से सरकार ने जिले को अनेक सौगातें दी है जिससे जिले का विकास सुनिश्चित होगा। कामां विधायक सुश्री नौक्षम चौधरी ने कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर सभी विभागाधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें ताकि आमजन को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने राजकीय दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता और सजगता से करें और कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। प्रभारी सचिव डीग वी सरवन कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया वे बजट 2025-26 में अंकित सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए तत्परता से घोषणाओं को धरातल पर उतरना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं को लेकर बेहद संवेदनशील है।

जिला कलक्टर उत्सव कौशल ने विभागवार विभिन्न कार्यों की प्रगति के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से बताया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिला कलेक्टर ने अधिकारीयों को निर्देशित किया की वे इस दिशा में समर्पण के साथ कार्य करें और बजट घोषणाओं को समय पर पूर्ण करें।

प्रभारी मंत्री द्वारा की गई प्रेस वार्ता

यह भी पढ़ें :  Rajasthan Budget 2024: 70 हजार पदों पर निकलेगी भर्ती, बिजली बिल पर पेनल्टी माफ़, जाने राजस्थान के बजट में क्या है, आपके लिए खास

इससे पूर्व डीग जिले में बजट 2025- 26 के संबंध में जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के बजट में डीग जिले के विकास के लिए जो घोषणाएं हुए हैं वे जल्द ही धरातल पर दिखाई देंगी। उन्होंने कहा कि डीग जिले में सड़क तंत्र को मजबूत बनाने के लिए 175.80 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। जिससे डीग जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और औद्योगिकरण को बढ़ावा मिलेगा। नवगठित डीग जिले में आवश्यक आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए 1000 करोड रुपए की राशि प्रावधान किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि डीग जिले के समग्र विकास के लिए राजस्थान सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। प्रेस वार्ता के बाद प्रभारी मंत्री द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें सभी अधिकारियों से जिले की विकास परियोजना पर चर्चा की गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now