जिला प्रभारी सचिव डॉक्टर सुमित शर्मा ने किया शिविर का औचक निरीक्षण


जिला प्रभारी सचिव डॉक्टर सुमित शर्मा ने किया शिविर का औचक निरीक्षण

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला प्रभारी सचिव डॉक्टर सुमित शर्मा ने गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय का ओचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित आमजनकी समस्याओं को सुनकर केंद्र व राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव व जिले के अन्य अधिकारी एवं मलारना डूंगर एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई भी उनके साथ थे। आयोजित शिविर में जिला प्रभारी सचिव ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किया एवं 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की शपथ दिलाकर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म अदा की। इसके बाद जिला प्रभारी सचिव मलारना चौड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में पहुंचे एवं शिविर का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए व आमजन की शिकायत का तुरंत निस्तारण करने का आदेश दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now