अधिकारी आवश्यक सेवाओं को सुचारू रखते हुए टीम भावना से कार्य करें – प्रभारी सचिव
भरतपुर, 12 अगस्त। शासन सचिव सहकारिता एवं जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी ने सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में अति आवश्यक सेवाओं से जुडे अधिकारियों की बैठक लेकर अधिक वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत, पेयजल आपूर्ति एवं चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि अत्यधिक वर्षा के समय प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति नियमित रूप से हो जिससे आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पडे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जलभराव से विद्युत ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं उनमें सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए समय पर विद्युत सप्लाई को सुचारू कर ढीले तारों एवं ट्रांसफार्मरों को सुव्यवस्थित करें। उन्होंने पेयजल सप्लाई के लिए ऐसे सभी क्षेत्रों में नियमित सप्लाई की जांच कर आवश्यकता होने पर टैंकरों से सप्लाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग को जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए चिकित्सकों एवं स्टाफ को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग आवश्यकता पडने पर फूड पैकेट तैयार करा सके इसके लिए उपखण्डवार कैटर्स को चिन्हित कर तैयारी रखें।
जिला प्रभारी सचिव ने आवश्यक सेवाओं से जुडे सभी विभागों को नियंत्रण कक्ष स्थापित कर नियमित रूप से सुचारू रखने तथा जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे सभी विभागों को प्रतिदिन आपदा राहत से सम्बन्धित कार्यों की मॉनिटरिंग कर आपसी संवाद बनाये रखते हुए कार्यों को गति देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सचिव यूआईटी ऋषभ मंडल, आयुक्त नगर निगम रिछपाल सिंह बुरडक, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, शहर श्वेता यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत हेतराम मीना, जलदाय मनोहर सिंह, सीएमएचओ डॉ गौरव कपूर, अधीशाषी अभियंता नगर निगम, यूआईटी, बीईएसएल उपस्थित रहे।
ये बनाये नियंत्रण कक्ष
विद्युत सप्लाई संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जेवीवीएनएल के टोल फ्री नम्बर 1800-1806-507 एवं 0141-2203000 तथा भरतपुर सर्किल में 05644-236577 मोबाईल नम्बर 9413391204 पर सूचना दी जा सकती है। भरतपुर नगरीय क्षेत्र में बीईएसएल के टोलफ्री नम्बर 0141-3532000 पर सूचना दी जा सकती है।
चिकित्सा संबंधी समस्याओं एवं मेडिकल एमरजेंसी के समय चिकित्सा विभाग के नियंत्रण कक्ष 05644-233660 पर सूचना दी जा सकती है। पेयजल सप्लाई बाधित होने एवं समस्याओं के निराकरण के लिए दूरभाष नम्बर 05644-222731 पर आम नागरिक सूचना दे सकते हैं।