जिला प्रभारी सचिव ने जलभराव क्षेत्रों में किया भ्रमण

Support us By Sharing

भरतपुर 13 सितम्बर। जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी ने शुक्रवार को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जलभराव स्थलों पर पानी निकासी की व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव सहित सबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिला प्रभारी सचिव ने नगर निगम क्षेत्र में गिर्राज कैनाल, गुण्डवा, मोती झील क्षेत्र में भ्रमण कर आवासीय क्षेत्रों में पानी भराव की स्थिति एवं नगर निगम व नगर विकास न्यास द्वारा पानी निकासी के किये जा रहे प्रबन्धों का अवलोकन किया। उन्होंने कैनाल में पानी लिफ्ट कर आवासीय क्षेत्रों से शीघ्र खाली करने तथा साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के चिकसाना एवं अजान बांध का भी निरीक्षण किया तथा आसपास के गॉवों में जलभराव की स्थिति की जानकारी लेकर जलसंसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को आवासीय क्षेत्रों से पानी निकासी के निर्देश दिये। उन्होंने अधिक वर्षा से सडकों, आवागमन के रास्तों, राजकीय भवनों में हुये नुकसान की सूचना एकत्रित कर भिजवाने तथा किसानों के खेतों में फसल खराबे का सर्वे कर शीघ्र रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!