जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष ने बापू व शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
प्रयागराज। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार सोमवार 2 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर जनपद न्यायालय मेंजनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज संतोष राय द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अनिरुद्ध कुमार तिवारी विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट, रत्नेश श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट, विकास श्रीवास्तव अपर जनपद न्यायाधीश,रविकांत-द्वितीय विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम, अंजनी कुमार विशेष न्यायाधीश पाक्सो द्वितीय, दिनेश चंद्र शुक्ला, विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए, आलोक दुबे, अपर जनपद न्यायाधीश, प्रयागराज, निशा सिंह अपर पारिवारिक न्यायाधीश प्रयागराज, सत्यपाल सिंह प्रेमी, लघुवाद न्यायाधीश, दिनेश कुमार गौतम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,नवनीत सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन, डॉ लकी विशेष मुख्य मजिस्ट्रेट, अमित कुमार ,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे के साथ समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान का उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में समस्त न्यायाधीशों के साथ निर्वाचक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। इसी क्रम में उद्घाटन समारोह के उपरांत स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आमजन को जागरुक किए जाने हेतु जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। रैली में विकास गुप्ता, चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल, गौरव सिंह, डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल, लवलेश कुमार डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल, अभिषेक सिंह असिस्टेंट लीगल डिफेंस काउंसिल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज की ओर से पराविधिक स्वयंसेवक पार्थ शुक्ला, आदित्य कुमार राय, दीप्ति द्विवेदी, सौम्या सिंह, हर्षित सिंह आदि उपस्थित रहे।स्वच्छता जागरूकता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर सर्वप्रथम जनपद न्यायालय दीवानी परिसर प्रयागराज भवन की साफ सफाई करते हुए गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया व स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली को नगर भ्रमण हेतु विभिन्न स्थानों पर प्रचार प्रसार हेतु भेजा गया।यह जानकारी सुभाष चंद्र मौर्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।