डीग |क्रीड़ा भारती मथुरा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित बालक वर्ग 18 में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें हनुमान वाटिका अखाड़े के पालिंदर सिंह ने जिला केसरी का खिताब जीता इस उपलब्धि को अपने पिता हनुमान वाटिका के संचालक वीरा पहलवान व अपने बाबा के सपने को साकार किया पालेंद्र नेडीग पहुंचकर रविवार को हनुमान वाटिका अखाडे पर माला फेटा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया इनके पिता वीरा पहलवान शान्त स्वभाव मिलनसार खुद पहलवान रह चुके है एवम इनके पास से हर साल छोटे बड़े पहलवानो को पहलवानी के दाव पेच सिखाते हैऔर पहलवानों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भेज कर मेडल प्राप्त करवाते हैं इस मौके पर पुष्पेंद्र एडवोकेट जीतु ठेकेदार पार्षद भानु पहलवान रिंकू ठेकेदार रविंद्र सिंह राम अवतार पहलवान रंधावा पहलवान हरवीर नेता सरपंच नरेन्द्र सिंह यतेन्द्र सिंहमौजूद रहे