जिला मजदूर कांग्रेस इंटक संगठन ने श्रमिकों के बीच मनाया मजदूर दिवस


भीलवाड़ा के कमठाना मजदूर व टेक्सटाइल, सीवरेज, चम्बल परियोजना सहित सभी मजदूरों की गोष्ठी हुई आयोजित, श्रमिक समस्याओ पर किया विचार विमर्श

भीलवाड़ा।मजदूर दिवस पर भीलवाड़ा जिला मजदूर कांग्रेस इंटक के तत्वावधान में बुधवार को भीलवाड़ा के कमठाना मजदूर व टेक्सटाइल, सीवरेज, चम्बल परियोजना सहित सभी मजदूरों की गोष्ठी आयोजित कर मजदूरों की समस्या जिसमें श्रम विभाग में मजदूर डायरी नही बनाने, सरकार के श्रम नियमों के तहत लाभ नही मिलने, 12 घण्टे ड्यूटी लेकर शोषण करने, चम्बल श्रमिको को दो वर्ष से बोनस व मेडिकल सुविधा नही देने, ओवर टाइम नही देना के बारे में विचार विमर्श किया। सभी श्रमिक समस्याओ से जिलाध्यक्ष दीपक व्यास को अवगत कराया गया। जिसमें मांगपत्र बना कर जिला कलेक्टर व राज्य सरकार से मांग कर समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। मजदूर दिवस पर इंटक के जिलाध्यक्ष दीपक व्यास, महामंत्री कान सिंह चुंडावत, वरिष्ट उपाध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा, ओमप्रकाश वैष्णव, जहरुद्दीन मेवाफरोश, सत्यनारायण सेन, हरिप्रकाश जोशी, डूंगर सिंह, सत्यनारायण नागर, राजकुमार जोशी सहित सभी जिला इंटक टीम ने मजदूरों में फल बांटे ओर मजदूर दिवस मनाया।


यह भी पढ़ें :  विशाल रक्तदान शिविर एवं घुटना रोग निबंध जांच शिविर का आयोजन 22 मार्च को
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now