जिला विधिक चेतना समिति की बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर, 15 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार शनिवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर , समीक्षा गौतम की अध्यक्षता में जिला विधिक चेतना समिति की बैठक आयोजित हुई ।
सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बैठक में उपस्थित जिला विधिक चेतना समिति के सदस्यों द्वारा समिति के गठन के पश्चात किए गए कार्यों के बारे में विचार-विमर्श किया गया । साथ ही समिति के सदस्यों को उनके अन्य कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई । सचिव समीक्षा गौतम ने बताया कि जिला विधिक चेतना समिति के सदस्यों का दायित्व न केवल वृद्धाश्रमों, बालगृहों, मेंटल होम्स आदि का विजिट करना है, अपितु बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं निशक्तजनों की हर प्रकार की सहायता करना तथा नालसा-रालसा योजनाओं सहित अन्य सरकारी योजनाओं के संबंध में आमजन में जागरूकता फैलाना भी है।
इस दौरान सचिव ने उपस्थित सदस्यों को विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों विशेषकर महिलाओं, बालकों, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों में संविधान और सामाजिक कल्याण कानूनो एवं अधिनियमों, उनके अधिकारों, निशुल्क विधिक सहायता, नालसा एवं रालसा योजनाओं, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना के साथ-साथ समाज के ज्वलंत मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने
एवं उनके कल्याण के लिए ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर स्वयंसेवी संस्थाओं एवं विभागों के सहयोग से विचार गोष्ठियों व विशेष जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि विशेष वर्गों के संबंध में किसी भी प्रकार की विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 8306002136 पर संपर्क भी किया जा सकता है ।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक चेतना समिति द्वारा जिले में सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु आमजन के सहयोग से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जाएगी , जिसके तहत जिले के समस्त वार्डों के निवासी अपने-अपने वार्ड एवं क्षेत्र में फैली गंदगी की जानकारी फोटो, वीडियो एवं लोकेशन सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के हेल्पलाइन नंबर 8306002136 एवं जिला विधिक चेतना समिति के सदस्य के मोबाइल नंबर 9928052412 पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से शेयर कर सकेंगे। व्हाट्सएप के जरिये जानकारी मिलने पर जिला विधिक चेतना समिति के सदस्य मौके पर जाकर नगर परिषद से समन्वय स्थापित कर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा, समाज कल्याण विभाग से भावना शर्मा, पैनल अधिवक्ता नन्दकिशोर बैरवा, अधिकार मित्र सुनिता जोनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता केपी सिंह एवं बनवारी लाल मीणा उपस्थित रहे


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now