जिला विधिक सचिव समीक्षा गौतम ने किया महिला, पुरुष आश्रयस्थलों का आकस्मिक निरीक्षण


सवाई माधोपुर, 29 नवंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर सचिव समीक्षा गौतम ने गुरूवार को नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा जिला मुख्यालय पर संचालित पुरुष एवं महिला आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान बजरिया स्थित पुरुष आश्रय स्थल में ठेकेदार पृथ्वीराज मीणा मौके पर उपस्थित पाए गए। आश्रय स्थल में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे, आश्रितों के लिए उपलब्ध रजाई-गद्दे गंदे पाए गए तथा पलंग भी टूटे हुए पड़े थे। आश्रय स्थल पर आश्रितों के लिए ना ही पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध है, ना ही आश्रितों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सक द्वारा विजिट किया जाता है। आश्रय स्थल में सर्दी से बचाव के लिए हीटर की भी कोई व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा आश्रय स्थल के ठेकेदार पृथ्वीराज मीणा एवं केयरटेकर को आश्रय स्थल में आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए, ताकि यहां रुकने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
बजरिया स्थित महिला आश्रय स्थल एवं शहर स्थित आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल की साफ-सफाई एवं आश्रितो को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाएं संतोषजनक पाई गई। आश्रितों के लिए पर्याप्त मात्रा में पलंग उपलब्ध पाए गए। साथ ही उन्हें उपलब्ध करवाए जा रहे कंबल, रजाई एवं गद्दे साफ पाए गए। आश्रितो के लिए फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा भी उपलब्ध पाई गई। परन्तु सर्दी से बचाव के लिए हीटर की व्यवस्था नहीं पाई गई, इस संबंध में हीटर की व्यवस्था करवाने के निर्देश प्रदान किए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now