जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ने जिला कारागृह का मासिक निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का लिया जायजा


सवाई माधोपुर, 24 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर देवेन्द्र दीक्षित ने गुरुवार को जिला कारागृह सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित जेलर महेश चंद शर्मा से जिला कारागृह में प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों एवं रिहाई के पात्र बंदियों के नाम व पता, बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की मात्रा व गुणवत्ता, चिकित्सकीय सुविधा, बंदियों को उपलब्ध विधिक सहायता, शिकायत पेटी, बैरकों की साफ-सफाई आदि के बारे में पूछताछ की।
इस दौरान उन्होंने बंदियों से उनके मुकदमे, संबंधित न्यायालय, परिजनों से मिलने के समय के संबंध में संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने जेलर महेश चंद शर्मा को बंदियों द्वारा बताई गई समस्याओं का तुरन्त समाधान करने एवं बैरकों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बंदियों की दैनिक गतिविधियों और कार्यप्रणाली पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनकी गतिविधियों के बारे में अवगत करवाने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कारागृह परिसर में स्थित प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण कर पैरालीगल वॉलेंटियर्स एवं जेल विजिटिंग लॉयर द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 109 बन्दी उपस्थित पाये गये, जो कि क्षमता से अधिक थे।
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बंदियों को साइबर अपराध से संबंधित खतरों के प्रति जागरूक रहने एवं साइबर अपराध से संबंधित सुरक्षा के उपायों, नालसा पोर्टल एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, बंदियों के कानूनी अधिकार, बंदीजन के कल्याण की योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर आशुतोष सिंह अरहा, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल राधेश्याम जोगी, पीएलवी धनराज मीना, डॉक्टर मनोज कुमार गर्ग सहित कारागृह स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now