जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की आशा इकाई द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का किया आयोजन


गंगापुर सिटी | नालसा (बाल विवाह से मुक्ति की ओर अग्रसर स्कीम 2025 योजना के क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की आशा इकाई द्वारा नालसा योजना आशा जागरूकता समर्थन सहायता और कार्यवाही मानक संचालन प्रक्रिया बाल विवाह से मुक्ति की ओर अग्रसर 2025 के तहत आशा इकाई के सदस्य पैनल अधिवक्ता नीरज खंडेलवाल एडवोकेट सत्यभान सिंह एडवोकेट द्वाराआज दिनांक 23-05-2025 को उदय मोड पुलिस थाना गंगापुर सिटी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।आमजन , सीएलजी मेंबर पुलिस मित्र, सुरक्षा सखिया एवं उपस्थित ग्रामीणको बाल विवाह को रोकने व बाल विवाह अधिनियम 2006 के संबंध में विधिकजानकारी व बाल विवाह के दुष्परिणाम, व बाल विवाह से संबंधित सूचना के बारे में संबंधित पुलिस थाना व पीएलबी को जानकारी देने के बारे में कहा,उनके विधिक अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई ! तथाबाल विवाह नहीं करने हेतु जागरूक कर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई ! इस अवसर HM थान सिंह , ASI कमल प्रसाद , जब्बार सहित पुलिस कर्मी एवं clg सदस्य, पुलिस मित्र वह सुरक्षा सखिया तथाआमजन उपस्थित रहे |


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now