गंगापुर सिटी | नालसा (बाल विवाह से मुक्ति की ओर अग्रसर स्कीम 2025 योजना के क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की आशा इकाई द्वारा नालसा योजना आशा जागरूकता समर्थन सहायता और कार्यवाही मानक संचालन प्रक्रिया बाल विवाह से मुक्ति की ओर अग्रसर 2025 के तहत आशा इकाई के सदस्य पैनल अधिवक्ता नीरज खंडेलवाल एडवोकेट सत्यभान सिंह एडवोकेट द्वाराआज दिनांक 23-05-2025 को उदय मोड पुलिस थाना गंगापुर सिटी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।आमजन , सीएलजी मेंबर पुलिस मित्र, सुरक्षा सखिया एवं उपस्थित ग्रामीणको बाल विवाह को रोकने व बाल विवाह अधिनियम 2006 के संबंध में विधिकजानकारी व बाल विवाह के दुष्परिणाम, व बाल विवाह से संबंधित सूचना के बारे में संबंधित पुलिस थाना व पीएलबी को जानकारी देने के बारे में कहा,उनके विधिक अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई ! तथाबाल विवाह नहीं करने हेतु जागरूक कर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई ! इस अवसर HM थान सिंह , ASI कमल प्रसाद , जब्बार सहित पुलिस कर्मी एवं clg सदस्य, पुलिस मित्र वह सुरक्षा सखिया तथाआमजन उपस्थित रहे |

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।