जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन कर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की
भरतपुर, 21 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विशेष योग्यजन बच्चों के लिए जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर के द्वारा शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन एडीआर भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, भरतपुर, डिस्ट्रिक्ट क्लब, होली मदर स्कूल एवं अन्य स्थानों पर किया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश केशव कौशिक ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया एवं कैरम प्रतिभागियों के साथ शॉट लगाकर उनकी हौसला अफजाई की एवं दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने प्रतियोगिताओं को संबोधित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी एवं प्रतिभागियों के साथ गुब्बारे हवा में उड़ा कर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नागरिकों के लिये उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की शुरुआत पहली बार 1995 में भारत के सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिये की गई थी। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को राज्य स्तर के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाना है, जिसके उपलक्ष में जिला स्तर पर विशेष योग्यजन बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागी संभार स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे व संभाग स्तर पर विजेता होने होने पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने जाएंगे।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव अनुतोष गुप्ता ने बताया कि कैरम, पेंटिंग / चित्रकला, टेबिल टेनिस, शॉटपुट, लंबी कूद, बोची बॉल, बैडमिन्टन एवं कबड्डी की प्रतियोगिताओं में करीब 119 दिव्यांग प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को गोल्ड मेडल, 600 रुपए नगद राशि एवं प्रमाण पत्र, द्वितीय विजेता को सिल्वर मेडल, 300 रुपए नगद राशि एवं प्रमाण पत्र, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को ब्रॉंज मेडल, 200 रुपए नगद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा साथी ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष बार एशोसिएशन अरविन्द सिंह सोलंकी, न्यायाधीश पोक्सो संख्या-2 भरतपुर गिरिजेश ओझा, पोक्सो कोर्ट से अखिलेश कुमार, डब्ल्यूएसी कोर्ट से कुंतल जैन, एडीजे-1 प्रशांत अग्रवाल, एडीजे-2 सीताराम मीणा, सीजेएम स्नेहा जाखड़, एसीजेएम-1 अंशुमान सिंह, एसीजेएम-2 दीपिका सिंह, किराया अधिकरण कोर्ट से अंकिता चंद्रावत, सीमा शर्मा, सुनील कुमार, श्रद्धा शुक्ला सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, नगर निगम जेएलओ अमित रावलानी, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जेपी चांवरिया सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायालय के अधिकारी व कर्मचारी, प्रतियोगिता प्रभारी एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह कुन्तल, संबंधित प्रशिक्षक व शारीरिक शिक्षकों सहित प्रतिभागी व उनके अभिवावक मौजूद रहे।