जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं आशुतोष सिंह हाडा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा


सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम द्वारा जिला कारागृह सवाई माधोपुर का साप्ताहिक निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित जेलर महावीर प्रसाद मीना से बंदियों को प्रदान भोजन, पेयजल, चिकित्सकीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई।
सचिव समीक्षा गौतम द्वारा उपस्थित बंदीजन से जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं, कानूनी प्रतिनिधित्व हेतु अधिवक्ता की उपलब्धता, उनके संबंधित मुकदमों की ताजा अपडेट आदि के बारे में पूछताछ की गई, साथ ही उनकी समस्याओं को सुना गया। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 102 बंदी उपस्थित पाये गए। दौराने निरीक्षण सभी बंदियों को अपने मुकदमों की पैरवी हेतु निजी अधिवक्ता नही होने पर उन्हे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जरिये निशुल्क अधिवक्ता के माध्यम से अपना आवेदन करने की सलाह दी गई, इस संबंध में सचिव समीक्षा गौतम द्वारा जेलर महावीर प्रसाद मीना को बंदियों को उनके अधिवक्ता एवं उनके मुकदमों की ताजा अपडेट के बारे में सूचित करने एवं ई कियोस्क का नियमित रूप से उपयोग कर जेल कार्य को सरल बनाने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का विजिट कर जेल विजिटिंग लॉयर एवं जेल विजिटिंग अधिकार मित्र द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को प्रदान निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में पूछताछ की गई एवं उपस्थित बंदीजन को बंदियो एवं विधि से संघर्षरत किशोरों के कल्याण की योजना, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा पोर्टल आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल (न्याय रक्षक) राधेश्याम जोगी, अधिकार मित्र रणवीर चौधरी एवं जेल स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  बामणा में दुर्गा अष्टमी पर हुआ हवन
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now