जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किये साप्ताहिक निरीक्षण


सवाई माधोपुर 4 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने जिला कारागृह सवाई माधोपुर एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर सवाई माधोपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया।
जिला कारागृह में उपस्थित कार्यवाहक जेलर नरेश कुमार मीना से जिला कारागृह में प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों के नाम व पता, यूटीआरसी के तहत रिहाई के लिए पात्र बंदियों के नाम, बंदियों को प्रदान विधिक सहायता, बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की मात्रा व गुणवत्ता, चिकित्सकीय सुविधा आदि के बारे में पूछताछ की गई। साथ ही कारागृह में स्थित प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण कर जेल विजिटिंग लॉयर एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में पूछताछ की गई। साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बंदियों से उनके मुकदमे, परिजनों से बातचीत एवं मिलने के समय के संबंध में संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया, उन्होने कार्यवाहक जेलर को बंदियों द्वारा बताई गई समस्याओं का तुरन्त समाधान करने के लिये निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 99 बंदी उपस्थित पाये गए, दौराने निरीक्षण सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बंदीजन को बंदियो एवं विधि से संघर्षरत किशोरों के कल्याण की योजना, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, एलएसएमएस एवं एलएसीएमएस पोर्टल आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
इसी प्रकार सखी वन स्टॉप सेन्टर का मासिक निरीक्षण कर पीडित महिलाओं को दी जाने वाली विधिक सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, कुशल परामर्शदाता, पीडित महिलाओं को अस्थायी आश्रय की सुविधा, पीडित महिलाओं को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था, पीड़ित महिलाओं के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्यवाही आदि के सम्बन्ध में पूछताछ कर जांच की गई। इस अवसर पर सखी वनस्टॉप सेन्टर की केन्द्र प्रबन्धिका हीना सिंह, शिप्रा जैन सहित अन्य स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now