सवाई माधोपुर, 7 नवंबर। बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा गुरुवार को रुक्मणी वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया गया।
मौके पर उपस्थित रुक्मणी वृद्धाश्रम के मैनेजर कानाराम गुर्जर ने बताया कि वृद्धाश्रम में पुरुष एवं महिला वृद्धजन दोनों के रहने की सुविधा उपलब्ध है। वृद्धाश्रम द्वारा उन्हें निशुल्क भोजन, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।
निरीक्षण के दौरान 7 पुरुष एवं 6 महिला वृद्धजन सहित कुल 13 वृद्धजन उपस्थित पाए गए। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा वृद्धजनों से वार्ता की गई एवं उन्हें दी जा रही भोजन, पेयजल, चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों को प्रदान किए जाने वाले भोजन के संबंध में अनियमितताऐं पाई गई, वृद्धजनों द्वारा अवगत करवाया गया कि वृद्धाश्रम द्वारा उन्हें डाइट चार्ट के अनुसार पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है।
इस संबंध में सचिव समीक्षा गौतम द्वारा रुक्मणी वृद्धाश्रम के मैनेजर कानाराम गुर्जर को वृद्धजनों को डाइट चार्ट के अनुसार पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने तथा साथ ही उन्हें दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के संबंध में निर्देश दिए गए।
इस दौरान रुक्मणी वृद्ध आश्रम के कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार महावर, केयरटेकर अभिषेक सैनी सहित अन्य स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।